देवघर: मंत्री हफीजुल हसन ने मधुपुर के पटवाबाद में कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र का किया उद्धाटन
युवाओं को रोजगारन्मुख बनाने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण
देवघर: मधुपुर प्रखंड के पटवाबाद में मुख्यमंत्री सारथी योजनान्तर्गत दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केन्द्र एवं एसीएमई औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन ने किया। इस मौके पर मंत्री हफीजूल हसन ने कहा कि झारखण्ड सरकार युवाओं को रोजगारन्मुख बनाने के लिए पूरे राज्य में निः शुल्क प्रशिक्षण संस्थान संचालित कर रही है ।ताकि राज्य के युवक - युवतियाँभी स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सके। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना में अब उम्र सीमा 21 से घटाकर 18 कर दी गयी है।
इस अवसर पर एसडीओ आशिष अग्रवाल, सीओ यामुन रविदास, प्रशिक्षण संस्थान के निर्देशक आनन्द माथुर,डीएसओ श्री बैठा जी,दिनेश्वर किस्कू, शाकिर अंसारी, आबु तालिब अंसारी, जिला परिषद सदस्य फारुख अंसारी, मोहम्मद परवेज, सदरे आलम, युगल यादव, मोहम्मद अख्तर, सरफराज उर्फ बबलू, मोहम्मद ताज, अरविंद कुमार सिंह यादव, मीडिया प्रभारी समीर आलम, सोनी खान सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र - छात्राए मौजूद थी।