Koderma news: जगन्नाथ जैन कॉलेज के कर्मचारी आज से अनिश्चितकाल अनशन पर, जानें क्या है मामला
समस्याओं का निष्पादन तक हड़ताल जारी रहेगा: कर्मचारी नेता
महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता रीतेश माधव ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जायेगा तो विश्वविद्यालय समेत विभावि के अंतर्गत सभी महाविद्यालय के कर्मी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर रहेंगे
कोडरमा: जगन्नाथ जैन कॉलेज शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हुआ। जिसमें चार सूत्री मांग रखी गई है। कर्मचारी नेता अशोक यादव ने कहा कि जब तक हमारी एसीपी एमएसीपी और लंबित वेतन निर्धारण और प्रोन्नति संबंधित समस्याओं का निष्पादन नहीं होता है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। ज्ञात हो कि विभावि प्रशासन की ओर से वर्ष 2015 से कर्मचारियो को एसीपी एमएसीपी का भुगतान किया जा रहा था लेकिन गत वित्त समिति की बैठक में उक्त भुगतान को स्थगित करने एवं भुगतान किए गए राशि को एडजस्ट करने का निर्णय लिया गया जिससे कर्मचारी आंदोलित हो उठे।
कर्मचारी संघ के प्रक्षेत्र अध्यक्ष क्रांति सिंह ने कहा कि कल से जेजे कॉलेज के कर्मी विभावि मुख्यालय में आमरण अनशन में मुख्यालय एवं विभावि के सभी महाविद्यालय के कर्मी के साथ शामिल होंगे। महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता रीतेश माधव ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जायेगा तो विश्वविद्यालय समेत विभावि के अंतर्गत सभी महाविद्यालय के कर्मी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर रहेंगे। धरना पर मुख्य रूप से मानवेंद्र सिंह, घनानंद, संजय चौधरी, अखिलेश मिश्रा, राजेंद्र राम, राजेश कुमार, संजीव सिंह, कैलाश राणा, दिलीप मिश्रा, विशेश्वर यादव, जानकी साव, राहुल कुमार, रामजी कुमार, विमलेश राम, तिलक यादव, शारदा सिंह, समृद्धि श्रीवास्तव, राधिका देवी समेत सभी कर्मचारी उपस्थित थे