Koderma news: जगन्नाथ जैन कॉलेज के कर्मचारी आज से अनिश्चितकाल अनशन पर, जानें क्या है मामला
समस्याओं का निष्पादन तक हड़ताल जारी रहेगा: कर्मचारी नेता
By: Kumar Ramesham
On

महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता रीतेश माधव ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जायेगा तो विश्वविद्यालय समेत विभावि के अंतर्गत सभी महाविद्यालय के कर्मी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर रहेंगे
कोडरमा: जगन्नाथ जैन कॉलेज शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हुआ। जिसमें चार सूत्री मांग रखी गई है। कर्मचारी नेता अशोक यादव ने कहा कि जब तक हमारी एसीपी एमएसीपी और लंबित वेतन निर्धारण और प्रोन्नति संबंधित समस्याओं का निष्पादन नहीं होता है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। ज्ञात हो कि विभावि प्रशासन की ओर से वर्ष 2015 से कर्मचारियो को एसीपी एमएसीपी का भुगतान किया जा रहा था लेकिन गत वित्त समिति की बैठक में उक्त भुगतान को स्थगित करने एवं भुगतान किए गए राशि को एडजस्ट करने का निर्णय लिया गया जिससे कर्मचारी आंदोलित हो उठे।

Edited By: Sujit Sinha