रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांची में आयोजित आईसीएसआई ईस्टर्न रीजन कॉन्वोकेशन की शोभा बढ़ाई

संजय सेठ बोले— ‘स्टार्ट-अप युग में CS की भूमिका पहले से अधिक महत्वपूर्ण’

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांची में आयोजित आईसीएसआई ईस्टर्न रीजन कॉन्वोकेशन की शोभा बढ़ाई
आईसीएसआई ईस्टर्न रीजन कॉन्वोकेशन में संजय सेठ एवं अन्य

रांची के गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ICSI ईस्टर्न रीजन कॉन्वोकेशन में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने 102 नए सदस्यों को सदस्यता प्रदान की और विकसित भारत 2047 के विजन में कंपनी सेक्रेटरी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में ICSI की कई नई पहलें और प्रोफेशनल स्कीमें भी प्रस्तुत की गईं।

रांची: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने 7 दिसंबर 2025 को  झारखंड के रांची स्थित गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में पूर्वी क्षेत्र का कॉन्वोकेशन आयोजित किया। कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जहां ईस्टर्न रीजन के लगभग 102 नए युवा सदस्यों को औपचारिक रूप से आईसीएसआई की सदस्यता प्रदान की गई।

नए सदस्यों को बधाई देते हुए मुख्य अतिथि संजय सेठ ने कहा, “स्टार्ट-अप्स भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ को तेज कर रहे हैं। ऐसे में गवर्नेंस और कंप्लायंस को मजबूत और विश्वसनीय बनाने में कंपनी सेक्रेटरी की भूमिका पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। विकसित भारत 2047 के विजन को हासिल करने में आपका योगदान अत्यंत आवश्यक होगा।”

आईसीएसआई के प्रेसिडेंट, सीएस धनंजय शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा, “आईसीएसआई अपनी प्रोग्रेसिव पहल के जरिए गवर्नेंस को मजबूत कर रहा है और मुझे पूरा भरोसा है कि जैसे ही आप कॉर्पोरेट दुनिया में कदम रखेंगे, यह पहल आपको भारत की ग्रोथ में अहम योगदान देने के लिए सक्षम और मज़बूत बनाएंगी।”

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान इंडियन आर्म्ड फोर्स, पैरामिलिट्री फोर्स, अग्नि वीरों, शहीदों के परिवारों, आर्म्ड फोर्स/पैरामिलिट्री फोर्स के बच्चों तथा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के स्टूडेंट्स के लिए लागू की गई फीस माफी स्कीम के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही आईसीएसआई द्वारा स्टेकहोल्डर्स के लिए हाल में शुरू की गई कई महत्वपूर्ण पहलों की जानकारी भी दी, जिनमें शामिल हैं—

यह भी पढ़ें Hangxing No.1: चीन ने उतारा दुनिया का पहला ‘AI Traffic Cop’, हर गलती पर तुरंत कार्रवाई

  • गुजरात मेरीटाइम यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर मेरीटाइम रेगुलेशन एवं कंप्लायंस मैनेजमेंट में 2-वर्षीय फुल-टाइम एमबीए, जो सीएस करिकुलम, मेरीटाइम लॉ और रेगुलेटरी प्रैक्टिस के माध्यम से एम्प्लॉयबिलिटी बढ़ाएगा।
  • आईसीएसआई के एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (एनआईएसएम) के साथ मिलकर कॉर्पोरेट एवं सिक्योरिटीज मार्केट कंप्लायंस (सीएसएमसी) पर जॉइंट सर्टिफिकेट कोर्स।
  • यूएई बिजनेस मैनेजर पर आईसीएसआई सर्टिफिकेट कोर्स, इस कोर्स का उद्देश्य प्रोफेशनल्स को यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में उपलब्ध भूमिकाओं के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करना है, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय बिज़नेस वातावरण में प्रभावी रूप से कार्य कर सकें।
  • आईसीएसआई गाइडिंग प्रिंसिपल्स ऑन स्टीवार्डशिप (आईजीपीएस)—जिम्मेदार निवेश के सर्वोत्तम तरीकों की जानकारी देता है, जिसमें पर्यावरणीय, सामाजिक और गवर्नेंस फैक्टर शामिल हैं, ताकि संस्थागत निवेशकों और सेवा प्रदाताओं को और अधिक मज़बूत एवं सक्षम बनाया जा सके।
  • आईसीएसआई प्रिंसिपल्स ऑन क्लाइमेट चेंज गवर्नेंस (आईपीसीजी)—यह सिद्धांतों का एक व्यापक सेट है, जो कंपनियों को सस्टेनेबिलिटी परफॉर्मेंस और जलवायु लक्ष्यों की दिशा में प्रगति का आकलन करने हेतु उपयुक्त मेट्रिक्स और टारगेट्स निर्धारित करने में मार्गदर्शन प्रदान करता है।
  • ईएसजी पर आईसीएसआई स्टेकहोल्डर इंगेजमेंट टूलकिट का उद्देश्य कंपनी सेक्रेटरी और बोर्ड को उनकी कंपनियों के लिए एक संपूर्ण और प्रभावी ईएसजी नीति तैयार करने में सहायता प्रदान करना है, ताकि वे वैश्विक गवर्नेंस मानकों के अनुरूप बेहतर स्थिरता और जिम्मेदार व्यावसायिक प्रथाओं को लागू कर सकें।

इस अवसर पर आईसीएसआई के वाइस प्रेसिडेंट, सीएस पवन जी चांडक ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि नए सदस्य अवसरों का पूरा लाभ उठाएं और प्रोफेशन एवं आईसीएसआई के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें, जिसे आज दुनिया भर में गुड गवर्नेंस को बढ़ावा देने वाली अग्रणी संस्था के रूप में देखा जाता है।

यह भी पढ़ें जमुआ में झामुमो प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन, शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न

कार्यक्रम में आईसीएसआई की काउंसिल मेंबर, सीएस रूपंजना दे, तथा आईसीएसआई के इआईआरसी के चेयरमैन, सीएस अनुज सारस्वत भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें Harley-Davidson X440T: 6 दिसंबर को लॉन्च, जबरदस्त रियर डिज़ाइन, नई सीट और स्पोर्टी अपडेट

Edited By: Mohit Sinha

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांची में आयोजित आईसीएसआई ईस्टर्न रीजन कॉन्वोकेशन की शोभा बढ़ाई
महिला बंदियों की स्वास्थ्य कठिनाइयों पर सरकार की चुप्पी दर्दनाक: राफिया नाज़
छात्रवृत्ति को लेकर बड़ा आंदोलन: देवेन्द्र नाथ महतो के नेतृत्व में पदयात्रा रांची की ओर
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का 6 माह का वेतन बकाया: चिकित्सा संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
पूर्व विधायक अनंत ओझा के प्रयास और जनता की लड़ाई से पूरी हुई 94 लाख की पेयजल योजना
Giridih News: सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव शानदार तरीके से संपन्न
Giridih News: विधायक मंजू कुमारी ने ग्रामीण सड़क निर्माण का किया भूमि पूजन
बंधु तिर्की का आरोप: लोकतंत्र पर हमला कर रहे जे.पी. नड्डा और भाजपा
Koderma News: जैन विद्यालय के कैंपस में अहिंसा इंडोर स्पोर्टस एकेडमी का हुआ शुभारंभ
क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी टूटी, इंस्टा पोस्ट में अफ़वाहों पर लगाया पूर्ण विराम
गोवा के नाइट क्लब में भीषण आग: डांस फ्लोर पर मचा हाहाकार, 25 की मौत