Giridih News: सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव शानदार तरीके से संपन्न

अमरजीत सिंह सलूजा ने कहा—विद्यालय अंतरराष्ट्रीय स्तर की ओर अग्रसर

Giridih News: सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव शानदार तरीके से संपन्न

गिरिडीह स्थित सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल ने भव्य वार्षिक उत्सव का आयोजन किया, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, शैक्षणिक उपलब्धियां और भविष्य की वैश्विक योजनाएं प्रमुख रहीं। अमरजीत सिंह सलूजा ने उत्कृष्टता और आधुनिक दृष्टि पर जोर दिया।

गिरिडीह: सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल, गिरिडीह ने अपने भव्य वार्षिक उत्सव का आयोजन अत्यंत गरिमा और उत्साह के साथ किया, जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों, अतिथियों और विद्यालय परिवार की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली। इस वर्ष का वार्षिक उत्सव केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि विद्यालय की शैक्षणिक उन्नति, रचनात्मक उपलब्धियों और अंतरराष्ट्रीय स्तर की ओर उसके निरंतर बढ़ते कदमों का प्रतीक बन गया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों की प्रतिभा और अनुशासन की झलक

कार्यक्रम की शुरुआत विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिनमें नृत्य, संगीत, नाट्य मंचन और थीम-आधारित प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। विद्यार्थियों की तैयारी, अनुशासन और मंच प्रदर्शन ने यह सिद्ध किया कि विद्यालय न सिर्फ अकादमिक क्षेत्र में, बल्कि कलात्मक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी निरंतर उत्कृष्टता स्थापित कर रहा है। अभिभावकों और अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाया।

मुख्य अतिथि ने विद्यालय की प्रगति और अंतरराष्ट्रीय दृष्टि की सराहना की

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने विद्यालय की प्रगति की प्रशंसा करते हुए कहा कि सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल अपने समर्पित शिक्षकों, दूरदर्शी प्रबंधन और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बल पर “उभरती उत्कृष्टता” का उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में विद्यालय अंतरराष्ट्रीय मानकों का प्रमुख शैक्षणिक संस्थान बनने की क्षमता रखता है।

WhatsApp फ़ोटो 2025-12-07, 16.46.35 बजे_8ab815a7_samridh_1200x720

यह भी पढ़ें धनबाद में जहरीली गैस का कहर, दो महिलाओं की मौत, हजारों की आबादी खतरे में 

प्रबंधन ने टीमवर्क, अनुशासन और आधुनिक शिक्षा मॉडल पर दिया जोर

विद्यालय के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह वार्षिक उत्सव विद्यालय की टीमवर्क भावना, अनुशासन और प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने अभिभावकों के विश्वास और सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय का उद्देश्य ऐसा वातावरण देना है जहाँ प्रत्येक विद्यार्थी वैश्विक दृष्टिकोण, नेतृत्व क्षमता और नैतिक मूल्यों के साथ विकसित हो सके। आधुनिक अवसंरचना और भविष्य उन्मुख योजनाएँ विद्यालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप तैयार कर रही हैं।

यह भी पढ़ें Ranchi Cricket Ticket Scam: JSCA अधिकारी कटघरे में; अर्जुन मुंडा ने पारदर्शिता पर सवाल उठाए

स्कूल के बाद की शिक्षा के लिए नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के साथ, संस्थान ने स्कूली शिक्षा के बाद कैरियर उन्मुख 7 नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। नर्सिंग के अंतर्गत एएनएम और जीएनएम को मान्यता मिल चुकी है। वहीं फार्मेसी और पैरामेडिकल में डिप्लोमा इन फार्मेसी, ओटी तकनीशियन, डीएमएलटी, एक्स-रे तकनीशियन और ड्रेसर पाठ्यक्रम पहले से संचालित हैं। लॉ कॉलेज और बीएससी नर्सिंग की प्रक्रिया भी जारी है और 2026 तक इसके शुरू होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें पारा शिक्षक हत्या कांड का खुलासा, तीन आरोपित पुलिस की गिरफ्त में

शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपलब्धियों ने बढ़ाया विद्यालय का गौरव

प्राचार्य ममता शर्मा ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की तारीफ करते हुए कहा कि इस वर्ष बच्चों ने जिस आत्मविश्वास और निपुणता के साथ प्रस्तुति दी, वह शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है। उप-प्राचार्य सूरज लाला ने कहा कि वार्षिक उत्सव की सफलता विद्यालय समुदाय की एकजुटता और सकारात्मक सोच का प्रतीक है।

इस वर्ष विद्यालय ने “झारखंड का सर्वश्रेष्ठ उभरता आवासीय विद्यालय” का सम्मान प्राप्त किया। कई शिक्षकों को राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पुरस्कार मिले, जबकि विद्यार्थियों ने राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार सफलता हासिल की।

भविष्य की अंतरराष्ट्रीय योजनाओं और अत्याधुनिक अवसंरचना का खाका प्रस्तुत

विद्यालय आने वाले वर्षों में अत्याधुनिक प्रयोगशालाएँ, डिजिटल लाइब्रेरी, उन्नत खेल परिसर, हॉस्टल विस्तार, स्मार्ट क्लासेज़, STEAM-आधारित शिक्षा, रोबोटिक्स, AI और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी जैसे कई बड़े कदम उठाने जा रहा है। यह योजनाएँ पहले से क्रियान्वयन में हैं और स्कूल को वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाने की दिशा में मजबूत आधार तैयार कर रही हैं।

कार्यक्रम के समापन पर प्रबंधन ने अभिभावकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया

वार्षिक उत्सव न केवल विद्यालय की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि आने वाले वर्षों की नई संभावनाओं का उद्घोष भी। समापन पर प्रबंधन ने सभी अभिभावकों, अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध रहने का आश्वासन दिया।

Edited By: Susmita Rani

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांची में आयोजित आईसीएसआई ईस्टर्न रीजन कॉन्वोकेशन की शोभा बढ़ाई
महिला बंदियों की स्वास्थ्य कठिनाइयों पर सरकार की चुप्पी दर्दनाक: राफिया नाज़
छात्रवृत्ति को लेकर बड़ा आंदोलन: देवेन्द्र नाथ महतो के नेतृत्व में पदयात्रा रांची की ओर
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का 6 माह का वेतन बकाया: चिकित्सा संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
पूर्व विधायक अनंत ओझा के प्रयास और जनता की लड़ाई से पूरी हुई 94 लाख की पेयजल योजना
Giridih News: सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव शानदार तरीके से संपन्न
Giridih News: विधायक मंजू कुमारी ने ग्रामीण सड़क निर्माण का किया भूमि पूजन
बंधु तिर्की का आरोप: लोकतंत्र पर हमला कर रहे जे.पी. नड्डा और भाजपा
Koderma News: जैन विद्यालय के कैंपस में अहिंसा इंडोर स्पोर्टस एकेडमी का हुआ शुभारंभ
क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी टूटी, इंस्टा पोस्ट में अफ़वाहों पर लगाया पूर्ण विराम
गोवा के नाइट क्लब में भीषण आग: डांस फ्लोर पर मचा हाहाकार, 25 की मौत