राबड़ी देवी तेज प्रताप से मिलने पहुंचीं, लेकिन नहीं हुई मुलाकात

पटना : राजद में खटपट तेज हो गयी है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पार्टी के फैसलों से खुद को दरकिनार किए जाने और स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किए जाने से नाराज चल रहे हैं। तेज प्रताप यादव से मिलने आज उनकी मां राबड़ी देवी उनके आवास पहुंची लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। राबड़ी देवी दिल्ली से पटना आयी हैं। हालांकि मीडिया से उन्होंने कहा है कि उनके घर में कोई विवाद नहीं है।
उधर, तेज प्रताप यादव अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने के लिए आज जेपी जयंती के मौके पर जेपी गोलंबर पहुंचे और जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वे वहां से गांधी मैदान गए।

तेज प्रताप यादव पार्टी के अंदर अलग-थलग पड़ गए हैं। ऐसे में अब सबकी निगाह राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर टिकी है। लालू प्रसाद यादव अब अब परिवार के अंदर बिखराव को समेट पाते हैं या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।