तीन सालों में दरभंगा की खेती हो गयी चौपट, किसान नेता ने बतायी वजह

तीन सालों में दरभंगा की खेती हो गयी चौपट, किसान नेता ने बतायी वजह

दरभंगा : अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक शुक्रवार को सीपीआई जिला कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने की। बैठक में दरभंगा जिला के किसानों की दुर्दशा पर मंथन और आगामी आन्दोलन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही 27 सितम्बर को अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के आवाह्न पर भारत बंद में स्थानीय मुद्दों को जोड़ते हुए व्यापक स्तर पर दरभंगा को बंद करवाने की रणनीति बनाई गई।

बैठक को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार झा ने कहा कि जबसे मोदी सरकार सत्ता में आयी है तब से किसानों का जीवन दूभर हो गया है। जिला की 80 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है मगर 2019 से न तो रवि फसल और न ही खरीफ फसल हो पाया है। बाढ़-सुखाड़ तो जिला के लिए अपरिहार्य बनता जा रहा है। ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा कोई ठोस राहत नहीं मिलना बेहद ही चिन्ताजनक है। किसान कर्ज लेकर कब तक खेती करते रहेगा। आलम यह है कि कई बीघा जमीन का मालिक रहने वाला किसान भी अब पंजाब हरियाणा जाकर मजदूरी करने को विवश नजर आता है।

अध्यक्षता करते हुए राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि सोनमार हाट से हायाघाट वाले बाँध और शहर सुरक्षा बाँध के कारण हनुमाननगर, बहादुरपुर व हायाघाट को सरकार द्वारा प्रायोजित वाटर लॉगइन एरिया बना दिया गया है। जिससे 3 से 4 महीना इस क्षेत्र में जलजमाव रहता है। कारणवश खेती तो होता नहीं है, इस क्षेत्र में 80 प्रतिशत से ऊपर आम, लीची सहित कीमती पेड़-पौधे सूख गए हैं। ऐसी भयानक विपदा जो आम लोगों के साथ-साथ प्रकृति के लिए भी खतरनाक है। ऐसी स्थिति में भी सरकार के किसी स्तर के पदाधिकारी इस दुर्दशा को देखने तक नहीं आए हैं, मुआवजा तो दूर की बात है। इस बार सरकार ने फसल क्षति का जो आकलन किया है, वह भी ऑफिस के बंद कमरों में बैठकर महज खानापूरी की गई है। जिसका जमीनी हकीकत से कोई वास्ता नहीं है।

अंचलाधिकारी व बीडीओ ने विगत दिनों हुए प्रदर्शन में यह आश्वासन दिया था कि शत-प्रतिशत परिवार को फसल क्षति सहित बाढ़ सहायता राशि भेजी जाएगी। मगर कुछ एक परिवार को छोड़कर अधिकांश को यह राशि नहीं मिल पाया है। ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय मुद्दा सहित किसान अपने क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दा को लेकर भी 27 सितंबर को शहीद ए आजम भगत सिंह के शहादत दिवस और दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के 9 महीने पूरे होने के उपरांत व्यापक गोलबंदी कर भारत बंद को सफल बनाने के लिए दरभंगा को पूर्ण रूप से बंद करेगी और हजारों हजार की संख्या में सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मार्च करेगी।

यह भी पढ़ें Koderma news: लंदन से आई विदेशी मेहमान ने पहली बार खेली होली, बोलीं ऐसा त्योहार पहले कभी नहीं देखा

 

यह भी पढ़ें Koderma news: द आई स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स
Ranchi news: सीएमपीडीआई एवं भारत सेवाश्रम संघ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
Ranchi news: डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने की वरीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक, दिए अहम निर्देश
Ranchi news: मनीषा सिंह बनी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला की कार्यकारी अध्यक्ष
Ranchi news: जेसीआई के प्रोजेक्ट "प्रयास" के तहत मुफ्त मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन
स्वास्थ्य विभाग की निविदा में उपायुक्त कर रही हैं मनमानी: प्रमोद कुमार
18 लाख महिलाओं के साथ विश्वासघात, भाजपा नहीं करेगी बर्दाश्त: राफिया नाज़
Ranchi news: एक दिवसीय स्व. आर. पी. द्विवेदी मेमोरियल राज्यस्तरीय वुडबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
Jamshedpur news: टाटा ज़ू में नागपुर से पहुंची रॉयल बंगाल टाइगर्स की जोड़ी का जोरदार स्वागत
Koderma news: नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद ने किया होलिका दहन पूजन, नगर वासियों को दी शुभकामनाएं
Koderma news: जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
Koderma news: लंदन से आई विदेशी मेहमान ने पहली बार खेली होली, बोलीं ऐसा त्योहार पहले कभी नहीं देखा