KODERMA NEWS: नवादा में आग लगने से पुआल जलकर राख, हजारों का नुक़सान
किसानों का खलिहान में रखे सारा का सारा पुआल जलकर राख हो गया
पुआल जलने से घर में रखे मवेशियों को चारा खिलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लगभग तीनों किसानों का लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी से आग्रह किया है कि उक्त किसानों को मवेशियों के चारा के लिए मुआवजा राशि दिया जाए।
कोडरमा: जयनगर प्रखंड के सतडीहा पंचायत अंतर्गत ग्राम नवादा में तीन किसानों के अलग-अलग खलिहान में रखे पुआल में आग लगने से पुआल पूरी तरह से जलकर राख हो गया जिसमें किसान रामेश्वर यादव, लक्ष्मण यादव एवं प्रकाश यादव का पुआल शामिल है। आग लगी की घटना सुनते ही आसपास के ग्रामीणों ने खलिहान पहुंचकर आसपास के कुएं में मोटर लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया परंतु तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलता गया कि तीनों किसानों का खलिहान में रखे सारा का सारा पुआल जलकर राख हो गया। किसानों ने बताया कि वे लोग धान झारने के पश्चात पुआल को सूखने के लिए खलिहान में छोड़ देते थे। पुआल जलने से घर में रखे मवेशियों को चारा खिलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लगभग तीनों किसानों का लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी से आग्रह किया है कि उक्त किसानों को मवेशियों के चारा के लिए मुआवजा राशि दिया जाए।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
