मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के ठिकानों पर छापे में करोड़ों बरामद, तीन साल में 30 करोड़ का दुरुपयोग

मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के ठिकानों पर छापे में करोड़ों बरामद, तीन साल में 30 करोड़ का दुरुपयोग

पटना : मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के बोधगया एवं पटना स्थित ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई ने छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में नकदी बरामद की गयी। विशेष निगरानी इकाई ने उनके करीबी के लखनऊ स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी की और वहां से भी नकदी जब्त की गयी है। डॉ राजेंद्र प्रसाद पर विशेष निगरानी इकाई ने जालसाजी और आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है।

गोरखपुर में उनके घर पर की गयी छापेमारी में एक करोड़ से अधिक की जमीन के कागजात, दो करोड़ नकदी, करीब तीन लाख की विदेशी मुद्रा और लगभग 20 लाख के गहने बरामद किए गए हैं। जब्त विदेशी मुद्रा में अमेरिकी डॉलर, यूरो, येन और और पाउंड शामिल हैं। उनके घर से जब्त एक करोड़ से अधिक मूल्य की जमीन के दो कागजात का बाजार मूल्य इससे करीब 10 गुणा अधिक बताया जाता है। कुलपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के ठिकानों से 20 लाख के गहने भी जब्त किए गए हैं।

वहीं, बोधगया में उनके आवास पर की गयी छापेमारी में कई ऐसे कागजात मिले है, जिससे उनके द्वारा भारी अनियमितता किए जाने का पता चलता है।

जानकारी के अनुसार, डॉ राजेंद्र प्रसाद ने मगध विश्वविद्यालय में अपने पद पर रहते हुए वित्तीय पदाधिकारियों पर गलत भुगतान के लिए दबाव बनाया जिससे उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद डॉ प्रसाद ने अपने प्रभाव के बल पर अपने पसंदीदा लोगों को वित्तीय शाखा में नियुक्त करवा कर गलत भुगतान करवा कर गड़बड़ी की।

जांच में यह पता चला है कि मगध विश्वविद्यालय में 47 गार्ड तैनात हैं, जबकि कागज पर 86 गार्ड की तैनाती दिखाकर उनके नाम से फर्जी निकासी की जाती थी। इसके साथ ही गार्डाें को जितना वेतन दिया जाता था, उससे अधिक की राशि प्रति गार्ड वेतन मद में निकासी की जाती थी। उन पर उत्तर पुस्तिकाओं की खरीद में गड़बड़ी करने का भी आरोप है।

डॉ राजेंद्र प्रसाद 27 सितंबर 2019 को मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुलपति बने थे। कुछ समय तक वे वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के प्रभारी कुलपति भी रहे। इससे पहले 17 जून 2016 से 24 जून 2019 तक प्रो राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय, प्रयागराज के संस्थापक कुलपति भी रहे थे।

कुलपति डॉ राजेंद्र प्रसाद पर जालसाजी और डीए का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में उनके पीए सुबोध कुमार, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के वित्तीय पदाधिकारी ओम प्रकाश, पाटलीपुत्रा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार जितेंद्र कुमार, लखनऊ के पूर्वा ग्राफिक्स एंड ऑफसेट प्रिंटर्स, एक्सएलआइसीटी सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन
झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो महाधिवेशन: प्रतुल शाह देव
ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव
Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ