संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के समर्थन में बिहपुर में प्रदर्शन

बिहपुर (भागलपुर) : सामाजिक न्याय आंदोलन, बिहार और बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन, बिहार के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी कृषि कानूनों और मजदूर विरोधी श्रम कोडों को रद्द करने, नई शिक्षा नीति-2020 वापस लेने के साथ निजीकरण, महंगाई व बेरोजगारी पर रोक लगाने और जातिवार जनगणना कराने की मांगों को लेकर सड़क पर उतर कर सोमवार को प्रदर्शन किया। शहीद द्वार पर कार्यकर्ता जुटे, मार्च करते हुए स्टेशन चौक पहुंचकर वहां सभा की।

बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन, बिहार के निर्भय कुमार, गौरव पासवान और पांडव शर्मा ने कहा कि मंहगाई और बेरोजगारी रिकॉर्ड बना रही है। अवाम त्रस्त है और मोदी सरकार अंबानी-अडानी की सेवा में मस्त है।
मार्च व सभा में प्रमुख तौर पर मौजूद थे
दीपक पासवान, पांडव शर्मा, निर्भय कुमार, सौरभ पासवान, गौरव पासवान, विशाल कुमार, राजकिशोर शर्मा, नसीब रविदास, अशोक अंबेडकर, रामशरण यादव सहित कई लोग मौजूद थे।