होली के अवसर पर रांची से पटना के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन
On

रांची: होली के अवसर पर रेलवे ने रांची से पटना के बीच एक होली स्पेशल ट्रेन को विशेष शुल्क के साथ चलाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय त्यौहार में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए लिया गया। रांची से पटना के लिए सात मार्च को ट्रेन नं. 08624 रवाना होगी, जबकि ट्रेन वापस पटना से रांची के लिए सुबह के 10:45 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिसमें जनरल बोगी के दो कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 10 कोच, एसी टियर 3 के तीन और अनारक्षित के तीन कोच होंगे।

Edited By: Samridh Jharkhand