बिहार में राज्यसभा की एक सीट के लिए कांग्रेस ने राजद पर बनाया दबाव, गोहिल का खुला पत्र
पटना : राजनीति में वादे याद दिलाने का खेल आजकल खूब हो रहा है. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने खुद को मुख्यमंत्री बनाने के लिए भाजपा पर यह कह कर दबाव बनाया था कि उक्त कमरे में ही इसके लिए समझौता हुआ था, अब उसी तर्ज पर कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने राजद नेता तेजस्वी यादव को यह याद दिलाया है कि उन्होंने कांग्रेस को राज्यसभा की एक सीट देने का वादा किया था.
बिहार में राजयसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव होना है, जिसमें तीन सीटों पर सत्ताधारी एनडीए की जीत तय है, जबकि दो सीटें विपक्ष की झोली में जाएगी. ऐसे में कांग्रेस चाहती है कि राजद एक सीट उसे देने के लिए राजी हो जाए.
शक्ति सिंह गोहिल ने इसके लिए एक खुला पत्र लिखा है और कहा है कि तेजस्वी यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान इसके लिए वादा किया था और अच्छे लोगों पर प्राण जाए पर वचन न जाए का सिद्धांत लागू होता है. गोहिल ने यह भी कहा है कि कोई बिहार का रहने वाला कांग्रेसी ही राज्यसभा जाएगा, उनके जैसा बाहर का नहीं. नीचे ट्वीट में आप पत्र को पढ सकते हैं.
बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने RJD के नाम खुली चिट्ठी जारी कर उन्हें राज्यसभा की एक सीट कांग्रेस को देने का ‘वादा’ याद दिलाया है। ‘अच्छे लोगों के लिए कहा जाता है कि “प्राण जाए पर वचन ना जाए” उम्मीद है कि RJD नेता अपना वादा निभाएंगे’। pic.twitter.com/LhLHfUrx08
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2020