अमित शाह के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने कसा तंज, बोले- अब नहीं दोहराएंगे पुरानी गलती
बिहार डेस्क: बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने कहा कि विपक्षी पार्टियां एक साथ हो रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल का काफी प्रभाव दिख रहा है। साल 2019 वाली गलती अब नहीं दोहरानी है। क्योंकि पूरा देश उस गलती का खामियाजा भुगत रहा है। दिल्ली दौरे पर गए थे एसपी यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए यह बातें कहीं। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के बिहार दौरे पर तंज कसा।
- तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के आने के बाद उनकी यात्रा को राजनीति की दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वे निजी कारणों से दिल्ली आए हैं। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था आज क्या हो गई है। सिर्फ और सिर्फ बेकार की बातें होती है। कमाई, पढ़ाई, दवाई, सिचाई, नौकरी की बात नहीं होती। आज के दौर में सबसे बड़ी चुनौती रोजगार देने की है। जनता परेशान है।
जब मीडिया ने तेजस्वी यादव से विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मिलने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश तो परसों ही विपक्षी पार्टियों के लोगों से मुलाकात कर गए हैं। बिहार में जो हुआ उसके बाद विपक्ष पूरी मजबूती के साथ सामने आया है। वैसे जरूरत होगी तो मिलेंगे। फिलहाल कुछ काम के सिलसिले में यहां आए हैं। रश्मि ने कहा कि सोनिया गांधी भारत वापस आएंगे तो उनसे सीएम के अलावा लालू जी मुलाकात करेंगे।