तेज प्रताप ने अपने अंदाज में सुशासन पर कसा तंज

पटना: बिहार की व्यवस्था और विकास के मुद्दे को लेकर एक बड़ा जंग बिहार की राजनीतिक पार्टियों में तूफान की तरह उफान पर होता है। एक तरफ जहां मौजूदा समय में राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधि यह कहते हुए हमला सरकार पर बोलते हैं कि राज्य में सुशासन के नाम पर कुशासन का दबदबा है। डबल इंजन की सरकार पब्लिक के हितों के साथ खेल रही है वहीं सत्तारूढ़ पार्टी राजद के काले पन्ने को खोल देते हैं।

कुरूप कुशासन वाली बिहार में “जल जीवन हरियाली” का अद्भुत दृश्य..! pic.twitter.com/v31MsF4Tgh
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 7, 2020
इसके साथ ही तेज प्रताप ने एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें सड़क पर घुटनों से भी अधिक पानी जमा है जो बरसात का नजर आ रहा है और उस पानी पर हरे पत्ते बिछे हैं साथ ही एक व्यक्ति अपने मोटरसाईकिल को लेकर इसे पार करने की कोशिश में है शायद उन्हें कोई दूसरा रास्ता मालूम ना हो या इसका अभाव हो।
वहीं सत्तारूढ़ पार्टी के द्वारा साफ तौर पर कहा गया है कि साल 2005 में नीतीश सरकार के पहले राज्य में खोखली सरकार का शासन नहीं था बल्कि सरकार ही नहीं थी। आपको बता दें कि नीतीश सरकार ने जल जीवन हरियाली को लेकर काफी सजग है।
उनके महत्वपूर्ण योजना में यह शामिल है। जिसे लेकर विपक्ष लगातार हमलावर होते रहे हैं। लेकिन तेजप्रताप ने जल पर बिछे हरियाली का फोटो लेकर सरकार पर करार तंज कसा है। गौरतलब है कि तेज प्रताप अपने नए अजूबे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वे अपने स्टाइल को लेकर नए नए अवतार में आते ही रहते हैं।