शरद यादव मिले लालू से, राजनीतिक गुफ्तगू की
On

रांची: चारा घोटाला में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने रिम्स के पेइंग वार्ड में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के बाद बिहार की सियासत सहित झारखंड में होनेवाले भावी विधानसभा चुनाव पर भी वार्तालाप की है। मुलाकात करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार की स्वास्थ्य सुविधा चरमरा गई है व सरकार को आम लोगों से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मौत के मामले पर बिहार सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा, कि इन मौतों के पीछे कारण गरीबी है। सरकार को इस दिशा में काम करना होगा। श्री यादव ने कहा कि मौजूदा समय में देशभर में तालिबानी व्यवस्था चल रही है। झारखंड में तबरेज अंसारी की मॉब लिंचिंग पर अफसोस जताते हुए कहा कि इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेवार है। ऐसी सरकार को बने रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने लगातार बढ़ते जा रहे मॉब लिंचिंग पर सख्त कानून बनाए जाने की वकालत की। उन्होंने जनता से गोलबंदी का आह्वान किया। कहा कि निर्दोश को खंभे से बांधकर पिटना कहीं से भी जायज नहीं है। कानून व्यवस्था की जिम्मेवारी राज्य सरकार की होती है, लोगों ने सरकार को चुन कर अपनी रक्षा का अधिकार दिया है। लोकतंत्र में सरकार की आलोचना होनी चाहिए। लालू प्रसाद से मुलाकातियों में शरद यादव के अलावा बिहार के बेलागंज विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव और छपरा के राजद नेता रामबाबू प्रसाद ने भी मुलाकात की।
[URIS id=9499]
लोकसभा चुनावों के बाद से लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के सार्वजनिक जीवन से गायब रहने के सवाल पर शरद यादव ने तेजस्वी का बचाव किया। कहा कि राजीनतिक व्यक्ति हैं। उन्हें कब-कहां जाना पड़ता है, उनसे दिल्ली में कुछ दिन पहले मेरी मुलाकात हुई थी। रिम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे जहानाबाद के पूर्व सांसद तथा बिहार के पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा कि लालू जी काफी अस्वस्थ हैं। सरकार और प्रशासन को चाहिए कि प्रतिदिन एक आदमी को लालू से मिलने दिया जाए। इससे लालू ठीक समय पर उठ पाएंगे। प्रतिदिन एक आदमी के लालू से मिलने से स्वाभाविक तौर पर वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लालू के मसले पर दोरंगी नीति अपना रही है, एक ओर डॉ. जगन्नाथ मिश्र बाहर घूम रहे हैं व दूसरी ओर आधी सजा पूरी करने के बावजूद लालू को सजा दी जा रही है।
Edited By: Samridh Jharkhand