बिहार में चढ़ सकता है सियासी पारा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले प्रशांत किशोर, दो घंटे हुई बातचीत

बिहार डेस्क: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) से मंगलवार की शाम को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) ने मुलाकात की। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात लगभग दो घंटे तक चली। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि प्रशांत किशोर अचानक ही नीतीश कुमार से क्यों मुलाकात करने पहुंचे क्योंकि अपने दौरे के दौरान प्रशांत किशोर लगातार मुखर होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री मिशन को पूरा करने की कोई योजना तो नहीं है? फिलहाल दोनों के मुलाकात पर कोई आधिकारिक तौर पर बयान नहीं आया है।

बता दें कि इस मुलाकात से पहले प्रशांत किशोर अपनी सभाओं में लगातार मुख्यमंत्री के खिलाफ बोल रहे थे। पीके ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए यह कह दिया था कि अगर फेविकोल कंपनी वाले मिलते हैं तो उन्हें नीतीश कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लेने की सलाह देंगे। पीके ने कहा कि सरकार किसी भी की हो, मगर वो कुर्सी से चिपके ही रहते हैं।