मंगल पांडेय का राजनीतिक कद शून्य: राजद
On

रांची: राजद के प्रदेश महासचिव कैलाश यादव का कहना है कि राजनीति में मंगल पांडेय का कद लालू यादव के समक्ष जीरो है और वहां तक पंहुचने के लिए उन्हें सौ जन्म लेना होगा। यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में सिर्फ हस्ताक्षर करने वाले मंत्री हैं। पांडेय ने सवा तीन करोड़ झारखंडवासियों का अपमान किया है।
राजद महासचिव बिहार के स्वास्थ मंत्री सह झारखंड प्रभारी मंगल पांडेय द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं प्रदेश राजद द्वारा राज्य हित मे घोषणा पत्र जारी करने के खिलाफ भद्दी टिप्पणी करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि 2019 लोकसभा चुनावों में बिहार एवं झारखंड में भाजपा-एनडीए की प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने वाली है, क्योंकि बिहार, झारखंड सहित देश की 130 करोड़ जनता मोदी सरकार से 2014 में किए गए झूठे वादों और जुमलेबाजी व पांच वर्ष के नाकामियों पर तीखी सवाल पूछ रही है।
इसमें किसी का जवाब भाजपा व सहयोगी नेताओं के पास नहीं है। यादव ने कहा कि मंगल पांडेय बिहार सरकार में सृजन घोटाले का लिप्त सहयोगी अक्षम स्वास्थ मंत्री हैं,जिनके कार्यकाल में दवा और लापरवाह प्रबंधन के कारण हजारों मरीजों की जान जाती रही है।
मंगल पांडेय बिहार एवं झारखण्ड में करारी हार के संकेतों से बौखलाहट में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर अनर्गल और भद्दी टिप्पणी कर रहें है। मंगल पांडेय को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कद तक पहुंचने के लिए सैकड़ो बार जन्म लेने होंगे। क्योंकि लालू यादव एक व्यक्ति नही विचारधारा है वह सामाजिक न्याय के जननायक है। मंगल पांडेय ने एक ओछी कटाक्ष करते हुए आदिवासी समुदाय का मजाक उड़ाकर सवा तीन करोड़ झारखंडवासियों का अपमान किया है और लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तार-तार किया है।
यादव ने कहा कि राज्य के निर्माण में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का अहम योगदान रहा है, इतिहास गवाह है कि लालू प्रसाद यादव हमेशा सामाजिक न्याय का पक्षधर रहे और पिछडो, दलितों,अल्पसंख्यक आदिवासी, गरीब किसान मजदूर नवजवानो के सृदृढ़ विकास का हिमायती रहें है। इस वजूद में आने के लिए मंगल पांडेय को सैकड़ो बार जन्म लेने होंगे।
Edited By: Samridh Jharkhand