गुरुवार को झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस ने की बैठक, बेरोजगारी को लेकर हुई चर्चा
On

रांची: राजधानी में गुरुवार को झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा कांग्रेस भवन में बैठक का आयोजन किया गयाl बैठक में बेरोजगारी को लेकर चर्चा की गई l बैठक को संबोधित करते हुए कुमार राजा ने कहा कि बेरोजगारी अपने चरम पर हैंl मोदी सरकार ने कहा था कि हर साल 2 करोड युवाओं को रोजगार दिया जाएगाl उन्होंने कहा कि सीएए, एनआरसी, एनपीआर जैसे मुद्दे बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए है। साथ ही उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस के द्वारा बेरोजगारी को लेकर कुछ दिन पहले दिन पहले ही पोस्टर लांच किया गया थाl पोस्टर में लिखा है ‘डिग्री है नौकरी नहीं’l उन्होंने बताया कि बेरोजगारों की जानकारी सरकार तक पहुंचाएंगे, जिसके लिए युवा कांग्रेस के द्वारा 8151994411 नंबर भी जारी किया गया है। युवा इस नंबर पर मिस कॉल कर सकते है।
Edited By: Samridh Jharkhand