नोटबंदी के चार वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस ने मनाया विश्वघात दिवस

रांचीः नोटबंदी के चार वर्ष पूरे होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Pradesh Congress Committee) द्वारा रांची समेत राज्यभर में विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं (Leaders and workers) ने एक दूसरे को काला बिल्ला लगाकर. सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर अपना विरोध दर्जा कराया.

वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव (State President Dr. Rameshwar Oraon) विधायक दल के नेता आलमगीर आलम मंत्री विधायक सांसद सहित तमाम नेताओं ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर नोट बंदी को विश्वासघात दिवस के रुप में मनाया. इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दूबे ने कहा कि नोटबंदी से भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) पूरी तरह चरमरा गई है. जिसका असर अभी तक देश में देखने को मिल रहा है.
कई कंपनियां नोटबंदी के कारण बर्बाद हो गई. करोड़ों लोग इस नोट बंदी में बेरोजगार हो गए. अपने ही पैसे निकालने में कितने लोगों की जान चली गई. महिलाओं की जमा पूंजी समाप्त हो गया. यह सब मोदी सरकार चंद पूंजीपति मित्रों को लाभ दिलाने के लिए किया गया था. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को सत्यानाश कर दिया.