एक्शन मोड में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, आधी रात को पहुंचे PMCH, कुछ ही देर में मच गया हड़कंप

पटना: बिहार में सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। मंगलवार की देर रात तेजस्वी यादव अस्पतालों का मुआयना लेने निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने तीन अस्पतालों का मुआयना किया। लेकिन बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच (PMCH) की व्यवस्था देखकर वे हैरान रह गए। मरीजों और परिजनों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी। अस्पताल में न वरिय चिकित्सक थे, न दवाएं और कर्मी। इस पर उन्होंने काफी नाराजगी प्रकट की। कहा की एक्शन लिया जाएगा।

दवा और सीनियर डॉक्टर के नहीं होने तथा वहां गंदगी देख उन्होंने रात्रि में ही अधीक्षक व उपाधीक्षक को तलब किया। उन्होंने कहा कि रोगियों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं गर्दनीबाग और न्यू गार्डिनर अस्पताल की व्यवस्था पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को टाटा वार्ड के रोगियों ने बताया कि वे बाहर से दवाएं लाते हैं। रात्रि में सीनियर डॉक्टर नहीं रहते हैं। बदबू के वजह से यहां रहना मुश्किल होता है। रोगियों की शिकायत के बाद तेजस्वी ने मरीजों का रखरखाव नही रखने वाले लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की बात कहीं। सरकार बनने के बाद पहली दफा तेजस्वी पीएमसीएच पहुंचे थे।