विभिन्न क्षेत्रों से युवाओं ने थामा आजसू पार्टी का दामन
On

रांची: आजसू पार्टी के महानगर अध्यक्ष मुनचुन राय के नेतृत्व में रांची के विभिन्न क्षेत्रों पटेल चौक, हटिया ओम शक्ति नगर, बिरसा चौक के युवाओं ने आजसू पार्टी का दामन थामा। अवसर पर महानगर अध्यक्ष मुनचुन राय ने कहा कि युवाओं को गोलबंद कर व्यवस्था में परिवर्तन के लिये लंबी लड़ाई लड़ेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर के कुंदन सिंह, विवेक सिंह, नीरज यादव और कुश साहू मौजूद रहे। आजसू पार्टी में शामिल होनेवालों में मुख्य रूप से राकेश सिंह,सोनू पटवा, मुन्ना राय, सोनू गुप्ता, रंजीत टोप्पो, गोपाल सिंह, निहाल महली, राकेश साहू, छोटू बोस, पिंटू सिंह, संजय पाण्डे, विक्की वर्मा, किशन कुमार, रोहित कुमार, अजीत कुमार, पप्पू सिंह।
Edited By: Samridh Jharkhand