पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के दो कर्मचारी सुबह से लापता

नयी दिल्लीः पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से दो भारतीय कर्मचारी लापता हो गए हैं. इस संबंध में पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग के प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने बताया उच्चायोग के दो कर्मचारी आफिस के काम से आज सुबह गए और तब से लापता है. इस मामले को पाकिस्तान के संबंधित प्राधिकारियों के पास उठाया गया है.

Ministry of External Affairs (MEA) has taken up the matter of untraceable Indian officials (working with Indian High Commission in Islamabad) with Pakistan: Sources pic.twitter.com/gIkbWMGI12
— ANI (@ANI) June 15, 2020
भारत द्वारा पाकिस्तान उच्चायोग के दो कर्मचारियों को जासूसी के आरोप में निलंबित किए जाने के कुछ दिनों बाद ही यह घटना घटी है. उन दो पाकिस्तानी अधिकारियों को जासूसी के आरोप में 24 घंटे में भारत छोड़ने को कहा गया था. लापता कर्मचारी में एक सीआइएसएफ का जवान है जबकि दूसरा ड्राइवर है. दोनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है.
कुछ दिन पहले पाकिस्तान में भारतीय राजनयिकों को परेशान करने का मामला भी सामने आया था. एक वीडियो सामने आया था जिसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के एजेट भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया की गाड़ी की बाइक से पीछा करते दिखे थे, जबकि कुछ लोग उनके आधिकारिक आवास के बाहर गाड़ियों में थे. भारत पहले भी पाकिस्तान को अपने राजनयिकों को पर्याप्त सुरक्षा देने की बात कह चुका है.