प्रधानमंत्री मोदी के चीन पर दिए बयान पर विपक्ष के बढते हमले के बीच सरकार ने अपने बयान में क्या कहा?

सरकार ने स्पष्ट किया है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा के एकपक्षीय बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा द्वारा कल चीन मुद्दे पर बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में देश को संबोधित करने के दौरान दिए गए बयान की एक पंक्ति पर देश में विवाद उत्पन्न हो गया है. विपक्षी दल प्रधानमंत्री की उस खास पंक्ति पर सवाल उठा रहे हैं और जवाब मांग रहे हैं. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक को संबोधित करने के दौरान अपने संबोधन में कहा था कि पूर्वी लद्दाख में जो हुआ, इसको लेकर आपने रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री को सुना भी और प्रजेंटेशन को भी देखा. न वहां कोई हमारी सीमा में घुस आया है और न ही कोई घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है.

कल की सर्वदलीय बैठक में भारत सरकार का बयान। pic.twitter.com/0oNZ3uXiBe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2020
विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार हमला कर रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इस मुद्दे पर सवाल उठाया है. राहुल गांधी व येचुरी ने कहा है कि तब हमारे सैनिक कैसे शहीद हुए, वे कहां शहीद हुए.
संजय सिंह ने कहा है कि कल भाजपा नेताओं ने टीवी चैनलों पर बयान दिया कि हमारी एक इंच जमीन पर चीन ने कब्जा नहीं किया. अगर चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा नहीं किया है तो पिछले दो महीने से बातचीत किस लिए चल रही है. जो भाषा चीन बोल रहा है, वही भाषा भाजपा बोल रही है.