अमित शाह ने बंगाल के राजरहाट में एनएसजी के नए परिसर का किया उदघाटन

कोलकाता : गृहमंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के राजरहाट में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, एनएसजी के 29 विशेष समग्र समूह परिसर का उदघाटन किया. यह एक अत्याधुनिक परिषद हे. इस दौरान एनएसजी कमांडो ने प्राइक्टिस कर भी दिखाया. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा एक साथ ढेर सारी करीब 245 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं भूमि पूजन हुआ है. पांच साल के अंदर एनएसजी ने भारत सरकार से जो अपेक्षाएं रखी है, वे सारी की सारी अपेक्षाएं मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा पूरी की जाएगी.
West Bengal: Union Home Minister Amit Shah inaugurates 29 Special Composite Group complex of National Security Guard (NSG) in Rajarhat. https://t.co/c3ZesOZKDv pic.twitter.com/LV3XrH6CFX— ANI (@ANI) March 1, 2020
अमित शाह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक में हमारे जवानों ने जो साहस दिखाया, उसके कारण सुरक्षा के क्षेत्र में भारत का नाम आज पूर्व विश्व में सम्मान के साथ लिया जाता है कि भारत अपने जवानों के खून का बदला घर में जाकर लेने की क्षमता रखता है और लेकर भी आता हे.