सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में पूछताछ के दायरे में आ सकती हैं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती

मुंबई : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का थोड़ी देर में मुंबई में दाह संस्कार होगा. उनके पिता व अन्य परिजन मुंबई पहुंच चुके हैं. इस बीच आज उनकी दोस्त व एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती कूपर अस्पताल पहुंची हैं, जहां सुशांत सिंह राजपूत के शव का पोस्टमार्टम किया गया है. एनएनआइ ने खबर दी है कि मुंबई पुलिस एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से उनकी मौत के मामले में पूछताछ कर सकती है.
Mumbai: Actor and #SushantSinghRajput‘s friend Rhea Chakraborty visited Cooper Hospital, where his body has been kept, earlier today. She will be questioned by the Police in connection with the case. pic.twitter.com/SxE4jturor— ANI (@ANI) June 15, 2020
उधर, बांद्रा स्थित सुशांत सिंह राजपूत के घर पर फारेंसिंक टीम ने पहुंच कर जांच की. मालूम हो कि कल दिन में अभिनेता ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनकी मौत के बाद उनके परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है और मामले की जांच की मांग की है. सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों के हवाले से यह खबर भी आयी कि एक लड़की उन्हें प्रताड़ित करती थी. सुशांत सिंह राजपूत पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे.
Maharashtra: Forensics team at #SushantSinghRajput‘s residence in Mumbai. The actor had committed suicide at his residence yesterday. pic.twitter.com/RDQfJx4AEn
— ANI (@ANI) June 15, 2020
कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने एक ट्वीट कर बाॅलीवुड की स्याह दुनिया की तसवीर पेश की थी कि सुशांत को पिछले दिनों जो फिल्में आफर हुई थीं, वे एक-एक कर उनसे छिन गयीं.
छिछोरे हिट होने के बाद #सुशांत_सिंह_राजपूत ने सात फिल्में साइन की थी।
छह महीने में उसके हाथ से सारी फिल्में निकल गई थीं।क्यों ?
फ़िल्म इंडस्ट्री की निष्ठुरता एक अलग लेवल पर काम करती है।
इसी निष्ठुरता ने एक प्रतिभावान कलाकार को मार डाला।
सुशांत को विनम्र श्रद्धांजलि!#RIPSushant— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) June 14, 2020
पिछले ही सप्ताह सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियन ने आत्महत्या कर ली थी. इस पर सुशांत ने कहा था कि यह बेहद ही दिन दहला देने वाली खबर है. उन्होंने दिशा के परिवार व दोस्तों के प्रति संवदेना जतायी थी. 34 साल के सुशांत ने कम समय में फिल्म उद्योग में अच्छी कामयाबी हासिल की थी. वे सीधे टीवी के जरिए फिल्मों में गए और महेंद्र सिंह धौनी के किरदार को निभा कर चर्चा में आए.
Maharashtra: #SushantSinghRajput‘s father (in blue t-shirt) & Niraj Kumar Singh Babloo (in white shirt), BJP MLA & a relative of Sushant, arrive at Mumbai airport. pic.twitter.com/IjHRCSGyhw
— ANI (@ANI) June 15, 2020
View this post on Instagram
I really miss shooting ! Ok bye 😡 #rheality
A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on