मशहूर शायर राहत इंदौर की कोरोना संक्रमण से मौत, राजनाथ, हेमंत, निशिकांत ने दी श्रद्धांजलि


राहत साहब का Cardiac Arrest की वजह से आज शाम 05:00 बजे इंतेक़ाल हो गया है…..
उनकी मग़फ़िरत के लिए दुआ कीजिये….
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) August 11, 2020
राहत इंदौरी ने मंगलवार को ही अपने ट्विटर एकाउंट पर यह जानकारी दी कि उनके अंदर कोविड के शुरुआती लक्षण दिखने पर कल उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है. इसके बाद उन्हें अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने अपील की थी कि दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं. उन्होंने एक और आग्रह किया था कि उन्हें या घर के लोगों को फोन नहीं करें, उनकी खैरियत ट्विटर और फेसबुक के जरिए मिलती रहेगी.
राहत इंदौरी के निधन पर विभिन्न क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों ने दुख व्यक्त किया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर उनके निधन पर दुख प्रकट किया.
मक़बूल शायर राहत इंदौरीजी के गुज़र जाने की खबर से मुझे काफ़ी दुख हुआ है। उर्दू अदब की वे क़द्दावर शख़्सियत थे।अपनी यादगार शायरी से उन्होंने एक अमिट छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी है।आज साहित्य जगत को बड़ा नुक़सान हुआ है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 11, 2020
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी उनके निधन पर ट्वीट किया है.
मशहूर शायर और गीतकार राहत इंदौरी साहब जी के निधन की दुःखद खबर मिली।
परमात्मा राहत साहब की आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार को इस दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
अलविदा, राहत साहब।— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) August 11, 2020
तूफ़ानों से आँख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर के दरिया पार करो
राहत इंदौरी
विनम्र श्रद्धांजलि pic.twitter.com/EnItcGEn3C— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 11, 2020