नागरिकता संशोधन बिल पर देश भर में उग्र प्रदर्शन, कल दो बजे राज्यसभा में किया जाएगा पेश


असम में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ छात्रों ने तीखा प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को भारत में शरण देने और यहां की नागरिकता देने वाला यह बिल कल लोकसभा में पास हुआ था. इस बिल के पक्ष में गृहमंत्री अमित शाह ने तर्क दिया था कि जिस तरह हम अपने देश के अल्पसंख्यकों की चिंता करते हैं, उसी तरह हमें पड़ोस के अल्पसंख्यकों की चिंता करनी चाहिए.
Assam: Students continue to protest on the streets of Guwahati against #CitizenshipAmendmentBill. The Bill was passed in Lok Sabha last night. pic.twitter.com/j9ytEQhdSy
— ANI (@ANI) December 10, 2019
नागरिकता संशोधन बिल को कल दोपहर दो बजे राज्यसभा में चर्चा व पारित करने के लिए पेश किया जाएगा. इस बिल पर राज्यसभा में चर्चा के लिए छह घंटे का समय तय किया गया है.
#CitizenshipBill to be introduced in Rajya Sabha at 2 pm tomorrow.https://t.co/N89PRVilFD pic.twitter.com/JzAvsc9JAy
— NDTV (@ndtv) December 10, 2019