हवाई जहाज जैसी सुविधा वाली प्राइवेट ट्रेन के लिए अभी कीजिए इंतजार, जानिए रेलवे बोर्ड ने क्या कहा

नयी दिल्ली : रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने गुरुवार को कहा कि निजी ट्रेनों का परिचालन अप्रैल 2023 तक संभव हो सकेगा. उन्होंने कहा कि प्राइवेट ट्रेनों के संचालन के परफारमेंस की निगरानी के लिए एक मैकेनिज्म तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत 95 प्रतिशत ट्रेनें भारतीय रेल चलाएगी और पांच प्रतिशत ट्रेन निजी आपरेटर चलाएंगे.
5% is being offered to private operators under Public-Private Partnership (PPP), 95% trains will be run by Indian Railways. Majority of trains will be manufactured in India. Private train operators will fix fare keeping in mind fares of airlines & AC buses: Railway Board Chairman pic.twitter.com/faSdN2kDkS— ANI (@ANI) July 2, 2020
मालूम हो कि बुधवार को भारतीय रेलवे ने 109 रूट पर 151 निजी ट्रेनें चलाने का फैसला लिया. ये ट्रेनें उच्च गुणवत्ता व तकनीक से युक्त होंगी और हवाई जहाज के स्तर की सेवाएं देंगी. ट्रेनों का परिचालन 160 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हो सकेगा और गंतव्य तक समय से पहुंचना अहम लक्ष्य होगा.
इसमें ट्रेनों को रेलवे के ड्राइवर व गार्ड चलाएंगे लेकिन उनका किराया तय करने का अधिकार निजी पार्टी के पास होगा.
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने आज कहा कि प्राइवेट ट्रेन आपरेटर एयरलाइंस व एसी बसों को ध्यान में रखते हुए ट्रेन का किराया तय करेंगे.