राहत की खबर, स्पेशल ट्रेनों की संख्या में होगी वृद्धि, रेल मंत्रालय ने राज्यों से मांगी राय

नयी दिल्ली : पांच महीने के लंबे लाॅकडाउन के बाद देश छठे महीने के लाॅकडाउन में प्रवेश कर चुका है. सार्वजनिक यातायात सेवाएं अब भी लगभग ठप हैं. चुनिंदा यात्री ट्रेनें चल रही हैं और कुछ राज्यों में कड़ी शर्ताें के साथ बसों का परिचालन आरंभ किया जा रहा है, लेकिन इस बीच रेल मंत्रालय से आमलोगों के लिए एक राहत भरी खबर आयी है.
More special trains are being planned, state governments are being consulted: Ministry of Railway. pic.twitter.com/pXPVwobdLT— ANI (@ANI) September 1, 2020
रेल मंत्रालय कोरोना संकट के बीच आमलोगों को राहत देने के लिए और अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने को तैयार है. इसके लिए रेलवे में विभिन्न राज्यों से संपर्क किया है और उनकी राय मांगी है. दरअसल, कोविड संकट के बीच ट्रेनों को जिन राज्यों से होकर गुजरना है और जहां पहुंचना है, वहां की सरकारों का मंतव्य उसके परिचालन के लिए आवश्यक होता है. ऐसे में रेलवे ने राज्यों से राय मांगी है.
इस समय देश में 200 स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं. इनका परिचालन एक जून से आरंभ किया गया है. जबकि उससे पहले 15 ट्रेनों को चलाने के लिए फैसला मई में लिया गया था. अभी जो 200 स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, उनमें कई के फेरों की संख्या सीमित कर दी गयी है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. हालांकि उन्हें कोविड के बढते मामलों की वजह से घटाया गया.
बहरहाल, अब अगर अनलाॅक 4 के फेज में राज्य सरकार ट्रेनों को परिचालन के लिए तैयारी होती हैं, तो आमलोगों को राहत मिलेगी. इससे लोगों का कामकाज गतिशील होगा. हालांकि इसके लिए कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अनिवार्य होगा.