निर्भया के दोषियों को सजा देने में देरी पर मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार को घेरा

नयी दिल्ली : भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने निर्भया केस के दोषियों को सजा देने में हो रही देरी के मुद्दे पर राज्य की अरविंद केजरीवाल सरकार को घेरा है. मनोज तिवारी ने कहा कि दो साल तक आम आदमी पार्टी की सरकार ने प्रेजेंट डिपार्टमेंट द्वारा गुनाहगारों को सजा की सूचना क्यों नहीं दी. उन्होंने सवाल पूछा कि इसके पीछे उनकी क्या मंशा थी. तिवारी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कहते हैं कि हमारे पास पुलिस नहीं थी, इसलिए हम ऐसा नहीं कर सके.
निर्भया मामले पर मनोज तिवारी: आज मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि प्रेजेंट डिपार्टमेंट राज्य सरकार का है इसका पुलिस से कुछ लेना देना नहीं है https://t.co/tVIJlxgK4g— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2020
मनोज तिवारी ने कहा कि प्रेजेंट डिपार्टमेंट राज्य सरकार का है और इसका पुलिस से कुछ लेना-देना नहीं है. उल्लेखनीय है कि निर्भया के दोषियों के डेथ वारंट की तारीख 22 जनवरी से टल कर एक फरवरी हो गयी. उनकी मां आशा देवी ने सत्ताधारी दलों के रवैये पर नाराजगी जतायी थी.
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि उनकी सरकार ने निर्भया मामले से संबंधित जो भी फाइल उनके सामने आयी उसे तेजी से निबटाया.