अकेले महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या दो लाख के पार पहुंची, मरने वालों की संख्या 8671
On

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले ने सबको चिंता में डाल दिया है. यहां शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या दो लाख के पार पहुंच गयी. हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या 83295 है. राज्य में शनिवार को 7074 नए कोरोना मरीज मिले हैं.
महाराष्ट्र में पिछले 24घंटे में #COVID19 के 7,074 मामले सामने आए और 295 मौतें हुई। राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,00,064 है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 8,671 है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 83,295 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/LNycTT3CG9— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2020
कोरोना से सर्वाधिक संक्रमित इस प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8671 पहुंच गयी है. शनिवार को 3396 मरीज ठीक होकर घर गए. राज्य में अबतक इस बीमारी से 108082 लोग रिकवर हुए हैं. राज्य में अबतक 10 लाख 80 हजार 975 लोगों की कोरोना जांच की गयी है. महाराष्ट्र ने कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए राज्य में लाॅकडाउन 31 जुलाई तक के लिए बढा दिया है.
Edited By: Samridh Jharkhand