भारतीय रेल अगले 10 दिनों में 2600 ट्रेनें चलाएगी, राज्यों में ट्रेन चलाने को तैयार


यदि हमें किसी भी राज्य सरकार को आवश्यकता होती है, तो हम राज्य के भीतर ट्रेनें चलाने के लिए भी तैयार हैं: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव https://t.co/uwEkTPTUs5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2020
रेलवे के महत्वपूर्ण प्रेस कान्फ्रेंस में गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलीला श्रीवास्तव ने बताया कि किन परिस्थितियों में विशेष श्रमिक श्रेणी का संचालन किया गया है.
More than 2600 special trains have run till date, more than 35 Lakh migrants have availed the benefits of these trains: Punya Salila Srivastava, Joint Secretary, Ministry of Home Affairs (MHA) pic.twitter.com/Kf2xdNM0gU
— ANI (@ANI) May 23, 2020
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया हमने एक मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायीं. चार ट्रेनें उसमें चलायी गयी, जिसमें चार हजार यात्रियों ने यात्रा की. हमने सबसे अधिक 20 मई को सबसे अधिक 279 ट्रेनें चलायी. उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन में अबतक 45 लाख लोगों ने ट्रेन में यात्रा की है.
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 80 प्रतिशत यात्रा यूपी व बिहार के प्रवासी श्रमिकों ने की है. इसके बाद मध्यप्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों का प्रतिशत है.
रेलवे के अधिकारी ने कहा कि हमने अगले 10 दिनों के लिए 2600 ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. जिसमें 26 लाख इंटर स्टेट लोग ट्रेवल करेंगे व राज्य के अंदर 10 लाख लोग यात्रा करेंगे. अधिकारी ने कहा कि राज्यों के आग्रह पर हम राज्य के अंदर भी ट्रेन चलाने को तैयार हैं.
उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी मजदूरों के लिए 80% ट्रेन चलाई गई हैं :रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव pic.twitter.com/AlYAjYWXDh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2020
#WATCH LIVE from Delhi: Ministry of Railways addresses the media https://t.co/F6tNUKxwCq
— ANI (@ANI) May 23, 2020