रेलवे यात्रियों के लिए गुड न्यूज, स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में की गई वृद्धि

नई दिल्ली डेस्क: बिहार के रेलवे यात्रियों (Bihar railway passengers) के लिए लगातार अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की सुविधा के लिए निरंतर ट्रेनों की संख्या में वृद्धि करते रहता है। ट्रेन के किराए से लेकर फेरे सहित तमाम जानकारी के अपने ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही सोशल मीडिया हैंडल पर भी अपडेट करता है। रेलवे ने सीकरी में महाराष्ट्र और राजस्थान के बीच चलने वाली 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में वृद्धि की है।

रेलवे के मुताबिक, गाड़ी संख्या-09037, बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि अवधि में 30 दिसंबर तक वृद्धि की गई। गाड़ी संख्या- 09038, बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 31 दिसंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या- 09039, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 28 दिसंबर जबकि गाड़ी संख्या- 09040, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 29 दिसंबर तक चलाने का फैसला लिया गया है।