गाजियाबाद में शताब्दी ट्रेन की जेनरेटर कार में लगी आग, कोई हताहत नहीं

नयी दिल्ली : उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में शताब्दी ट्रेन के जेनरेटर कार व लगेज कंपार्टमेंट में शनिवार की सुबह आग लग गयी। आग लगने से प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गयी, हालांकि इससे जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई।
#UPDATE नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में सुबह 6:45 बजे आग लगी थी। प्रभावित कोच को अलग कर दिया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं: रेलवे https://t.co/vjgawbQJAq— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2021
न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार, आग शुक्रवार, 20 मार्च 2021 को सुबह पौने सात बजे लगी। आग लगने के बाद शताब्दी एक्सप्रेस की उस बोगी को अलग किया गया।
सुबह लगभग 7 बजे सूचना मिली कि शताब्दी एक्सप्रेस के डिब्बे में आग लगी है। तुरंत मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां भेजी गई। आग शताब्दी एक्सप्रेस के जनरेटर और सामान के डिब्बे में लगी थी। तुरंत उस डिब्बे को ट्रेन से अलग किया गया तथा डिब्बे का दरवाजा तोड़कर आग बुझाई गई:सुशील कुमार,फायर ऑफिसर pic.twitter.com/fvTptaOXcD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2021
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि चार दमकल गाड़ियों ने खिड़की को तोड कर आग बुझायी। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अग्निशमन अधिकारी सुशील कुमार के अनुसार, आग किस वजह से लगी, इसकी जांच चल रही है।
बाद में रेलवे ने इस हादसे के बारे में बयान जारी किया। रेलवे ने कहा कि नयी दिल्ली.लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में सुबह 6.45 बजे आग लगी थी। प्रभावित कोच को अलग कर दिया गया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।