चुनाव आयोग की आज 4.30 बजे प्रेस कान्फ्रेंस, बंगाल सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का ऐलान

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग शुक्रवार शाम 4.30 बजे एक अहम प्रेस कान्फ्रेंस करेगा। संभावना है कि इस प्रेस कान्फ्रेंस में पश्चिम बंगाल सहित तीन राज्यों व एक केंद्रशासित प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल व केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में विधानसभा चुनाव इस साल अप्रैल-मई के महीने में तय समय के अनुसार होना है।

Election Commission of India to announce the schedule for Assembly elections in Assam, Kerala, Tamil Nadu, West Bengal and Puducherry. https://t.co/13H2TF5Zhm
— ANI (@ANI) February 26, 2021
उधर, तमिलनाडु में सत्ताधान अन्नाद्रमुक व विपक्षी द्रमुक के बीच मुकाबला होगा। इन दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता जे जयललिता व करुणानिधि दिवंगत हो चुके हैं और अगली पीढी नेतृत्व संभाल रही है। अन्नाद्रमुक भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए तो द्रमुक सोनिया गांधी के नेतृत्व वाले यूपीए का हिस्सा है।
केरल में पी विजयन के नेतृत्व में लेफ्ट फ्रंट सत्ता में है और वहां कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ सीधे मुकाबले में है। केरल का राजनीतिक इतिहास रहा है कि पांच-पांच साल पर बारी-बारी से यूडीएफ व एलडीएफ जीत कर सरकार में आते हैं। राहुल गांधी हाल में केरल के दौरे पर गए हैं। उधर, केंद्रशासित पुडुचेरी में कांग्रेस और अन्नाद्रमुक की स्थिति परंपरागत रूप से मजबूत रही है।