#Delhigenocide दिल्ली के दंगों में मरने वालों की संख्या 34 हुई, जानिए अपडेट

नयी दिल्ली : दिल्ली के दंगों में मरने वालों की संख्या 34 तक पहुंच गयी है, जबकि कई और लोग घायल हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. आज दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में दंगे में घायल हुए एक शख्स की मौत हो गयी, जबकि दूसरी मौत शाहादरा के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में हुई.
Death toll rises to 34 after one person passed away at Jag Parvesh Chander Hospital in Shahdara. #DelhiViolence pic.twitter.com/IPXq1E9prg— ANI (@ANI) February 27, 2020
उधर, दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री कैलाश गहलौत एवं अधिकारियों के साथ दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बैठक की है. इस बैठक में यह तय किया गया कि दंगा प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री का वितरण करवाया जाएगा.
Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal held a high-level meeting over #DelhiViolence. Deputy CM Manish Sisodia, Minister Kailash Gahlot and other officers also attended the meeting. In the meeting, it was decided to provide relief material to these areas. pic.twitter.com/KzDdHE6Yew
— ANI (@ANI) February 27, 2020
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली के दंगों को लेकर राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में यह मांग की गयी है कि राष्ट्रपति अविलंब नागरिकों के जीवन, स्वतंत्रता व संपत्ति की रक्षा करें. साथ ही वे दंगों को नियंत्रित करने में अक्षम रहे गृहमंत्री अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा देने को कहें.
Sonia Gandhi after submitting a memorandum to President: We call upon you (President) to ensure that life, liberty, & property of citizens are preserved. We also reiterate that you should immediately call for the removal of the Home Minister for his inability to contain violence. https://t.co/fAZURsLu4T pic.twitter.com/3mlAbzePmz
— ANI (@ANI) February 27, 2020