कोरोना : प्रधानमंत्री मोदी ने प्रणब, प्रतिभा, मनमोहन, देवेगौड़ा, सोनिया, कई दूसरे नेताओं से की बात
On

नयी दिल्ली : कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अच्छी पहल करते हुए देश के कई बड़े व प्रमुख नेताओं से बात की. इनमें पूर्व राष्ट्रपति व पूर्व प्रधानमंत्री भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व प्रतिभा पाटिल एवं पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ मनमोहन सिंह एव एचडी देवेगौड़ा को फोन किया व उनसे इस महामारी को लेकर बात की. प्रधानमंत्री ने इनके साथ कांग्रेस व यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी को फोन किया और उनसे बात की. प्रधानमंत्री मोदी ने इन नेताओं को कोरोना को लेकर सरकार के प्रयासों की जानकारी दी एवं उनसे आवश्यक परामर्श किया.

पीएम मोदी ने इन नेताओं से सुझाव भी मांगा. मालूम हो कि कोरोना संकट पर आठ अप्रैल को सर्वदलीय बैठक प्रस्तावित है. यह मीटिंग वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए ही होगी.
Edited By: Samridh Jharkhand