दिल्ली में एम्स की चौथी मंजिल से कूदकर कोरोना पीड़ित पत्रकार तरुण सिसोदिया ने की आत्महत्या

नयी दिल्ली : दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाजरत 34 वर्षीय पत्रकार तरुण सिसोदिया ने चौथी मंजिल से सोमवार को कूदकर आत्महत्या कर ली. तरुण सिसोदिया कोरोना संक्रमित थे और पिछले दो सप्ताह से एम्स में भर्ती थे. चौथी मंजिल से कूदने के बाद उनके शरीर में गंभीर चोट आयी जिससे उनकी मौत हो गयी. तरुण सिसोदिया दो महीने पूर्व की एक बच्ची के पिता बने थे और दैनिक भास्कर अखबार में हेल्थ रिपोर्टर थे.
दैनिक भास्कर के पत्रकार तरुण सिसोदिया की खुदकुशी को लेकर कई सवाल हैं,एम्स प्रशासन ने अपना बयान जारी किया है,तरुण ने एम्स पर भी लापरवाही के आरोप लगाए थे,उनकी नौकरी जाने की बात भी सामने आ रही है,सच सामने आना चाहिएईश्वर तरुण की आत्मा को शांति दे pic.twitter.com/AtUtCVlvdp
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) July 6, 2020
उनके निधन पर पत्रकारों की ओर से सोशल मीडिया पर सवाल उठाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि ऐसी परिस्थिति बनायी गयी जिससे तरुण ने आत्महत्या कर ली. तरुण को 24 जून को एचडीवी यूनिट में शिफ्ट किया गया था. एक पत्रकार होने के कारण वे पत्रकारों के वाट्सएप ग्रुप में शामिल थे और अस्पताल के अंदर की अव्यवस्था व दिक्कतों को शेयर कर देते थे या या अपने मित्रों को बता देते थे. इससे अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठ जाता था.
5 दिन से उसे ऑक्सीजन की ज़रूरत नहीं थी,बिना ऑक्सीजन का चल रहा,, फिर भी, ICU में क्यों रखा गया/जब ICU में भर्ती तो, 4फ्लोर पर कैसे पहुँचा,कूदा/ICU में 5 दिन से परिवार से बातचीत करना चाह रहा पर बात नहीं कराई,क्यों? मोबाइल क्यों छीना गया #तरुण_सिसोदिया_आत्महत्या_या_हत्या_जाँच_हो pic.twitter.com/yfBtmaTgML
— Shishir Soni (@shishirsoni20) July 6, 2020
कहा जा रहा है कि तरुण को ऐसे वार्ड में शिफ्ट किया गया जहां उनके पास मोबाइल फोन नहीं था और वे कट गए. तरुण अपने परिवार से बात करवाने का भी आग्रह कर रहे थे, जिस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. इसके साथ ही उनके कुछ मित्रों ने उनको आॅक्सीजन नहीं उपलब्ध होने का मामल भी उठाया है. पत्रकार इस मामले की मजिस्ट्रेट या रिटायर जज से जांच कराने की मांग कर रहे हैं.
उधर, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ हर्षवर्द्धन ने इस पर गहरा दुःख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि युवा पत्रकार तरुण सिसोदिया की मौत से गहरा दुख हुआ है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, मेरे पास दुख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
Deeply shocked & saddened by the death of young journalist Shri Tarun Sisodia ji.
It was a most unfortunate incident. I have no words to express my grief.
My condolences to his whole family,esp his wife & young children
May God give them the strength to bear this irreparable loss pic.twitter.com/nAUb0ky0AO— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 6, 2020