चीन ने चोरी के बाद की सीनाजोरी, पांच भारतीयों के अपहरण पर कहा, अरुणाचल चीन का दक्षिणी तिब्बत है

नयी दिल्ली : चीन एक ऐसा गैर भरोसेमंद देश है, जिस पर भरोसा करना किसी के लिए भी मुश्किल है. चीन ने आज अरुणाचल प्रदेश से उसकी सेना द्वारा अपहरण किए गए पांच भारतीयों के मुद्दे पर बयान दिया है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा है कि हमने कभी तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी है. उन्होंने कहा कि वह इलाका चीन का दक्षिणी तिब्बत क्षेत्र है.

Who the hell is #CCPChina to recognise #ArunachalPradesh?#ArunachalPradesh is integral part of #India and we are proud to be #Indians. JAI HIND.@PMOIndia @HMOIndia @DefenceMinIndia @INCArunachal @PemaKhanduBJP @KirenRijiju @AshishSinghLIVE @rahulkanwal https://t.co/WXq2WYcs4u
— Ninong Ering (@ninong_erring) September 7, 2020
चीनी प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि हमारे पास पांच लापता भारतीयों के बारे में पीपुल्स लिबरनेशन आर्मी को भारतीय सेना के भेजे गए सवाल का जवाब जारी करने के लिए कोई विवरण नहीं है.
इस पर अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस विधायक निनांग एरिंग ने ट्वीट कर कहा है कि अरुणाचल प्रदेश को मान्यता देने वाला चीन की कम्युनिस्ट पार्टी कौन होता है. अरुणाचल प्रदेश भारत का अंदरूनी हिस्सा है और हमें भारतीय होने पर गर्व है, जय हिंद.
SHOCKING NEWS: Five people from Upper Subansiri district of our state Arunachal Pradesh have reportedly been ‘abducted’ by China’s People’s Liberation Army (PLA).
Few months earlier,a similar incident happened. A befitting reply must be given to #PLA and #CCPChina. @PMOIndia https://t.co/8gRdGsQfId pic.twitter.com/KbDMJ3bUi2
— Ninong Ering (@ninong_erring) September 4, 2020
दरअसल, निनांग एरिंग ने ही दो दिन पहले प्रधानमंत्री कार्यालय को ट्वीट कर कहा था कि चीनी सेना ने पांच भारतीय युवकों का अरुणाचल प्रदेश से हस्तक्षेप कर लिया है. ऐसे में केंद्र सरकार, अरुणाचल प्रदेश सरकार व भारतीय सेना हस्तक्षेप करे.
निनांग एरिंग से एक युवक के ट्वीट पर यह कहा था जिसके भाई सहित अन्य का चीन ने अपरहण कर लिया है. पांच नामों का भी उल्लेख किया गया था, जिनका अपहरण किया गया है.