छत्तीसगढ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवासी श्रमिकों पर आने वाले व्यय के लिए एसडीआरएफ में प्रावधान की मांग की
On

रायपुर : छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर प्रवासी श्रमिकों को अन्य प्रांतों में भेजने व अन्य प्रांतों से अपने प्रदेश में उन्हें मंगाने में आने वाले व्यय के लिए एसडीआरएफ से व्यय करने के प्रावधान की मांग की है. सीएम बघेल ने अपने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ के डेढ लाख श्रमिक दूसरे प्रांतों में फंसे हुए हैं, जो अपने गृह राज्य में आना चाहते हैं. इसके अतिरिक्ति एक लाख 32 हजार श्रमिकों को अन्य प्रांतों में बस व अन्य माध्यमों से भेजने का कार्य 11 मई से प्रारंभ किया गया है.

छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र में उल्लेख किया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 28 मार्च को अपने पत्रांक में प्रवासी श्रमिकों को राहत शिविर में रखने में आने वाले खर्च के लिए एसडीआरएफ से व्यवस्था करने का प्रावधान किया है.
Edited By: Samridh Jharkhand