उत्तरप्रदेश : #CAA के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा, योगी सरकार पीएफआइ पर प्रतिबंध लगाने को तैयार

लखनऊ : उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कट्टरपंथी संगठन पाप्युलर फ्रंट आफ इंडिया यानी पीएफआइ पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है. नागरिकता संशोधन कानून, सीएए के खिलाफ राज्यभर में हुए प्रदर्शन में इस संगठन की अहम भूमिका की जानकारी सरकार को मिली है. मालूम हो कि अबतक इन प्रदर्शनों के दौरान राज्य में 21 लोगों की मौत हो गयी है व 400 लोग घायल हुए हैं. खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदर्शन को हिंसक बनाने में इस संगठन की बड़ी भूमिका है.

लखनऊ पुलिस ने पीएफआइ के प्रदेश संयोजक वसीम अहमद सहित अन्य पदाधिकारियों को भी शहर में बड़े पैमाने पर हिंसा एवं आगजनी के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं, पीएफआइ का नेतृत्व कह रहा है कि उनके संगठन को झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है. संगठन का कहना है कि जन आंदोलन को दबाने के लिए गिरफ्तारियां की जा रही हैं. राज्य में आगजनी, गोलीबारी व सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने के आरोप में 300 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए हैं.