#GautamNavlakha गौतम नवलखा ने भीमा कोरोगांव हिंसा मामले में किया सरेंडर
On

नयी दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा ने आज भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआइए के सामने सरेंडर कर दिया. उन पर गैरकानूनी गतिविधि निवारक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुणे पुलिस ने एक जनवरी, 2018 को पुणे के निकट भीमा कोरेगांव में हिंसा को लेकर माओवादियों से कथित संबंध और अन्य आरोपों में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था.

उन्होंने सबूतों को एकत्र करने व उसे पेश करने के तरीके की निंदा की है. बीते 16 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने गौतम नवलखा एवं आनंद तेलतुम्बड़े को आत्मसमर्पण के लिए तीन सप्ताह का समय दिया था.
Edited By: Samridh Jharkhand