5 कुरान नहीं, 5 गीता बांटेगी ऋचा: सनातन संघ
On

रांची: फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में अदालत द्वारा जहां पांच कुरान बांटने के आदेश दिया गया है, वहीं इसके विरोध में विश्व सनातन संघ के सदस्य बुधवार को ऋचा के आवास पहुंचकर उन्हें पांच गीता की प्रति भेंट की। कहा कि पांच कुरान बांटने का आदेश जायज नहीं है, इसलिए उससे बेहतर पांच गीता बांटी जाए। गौरतलब है कि न्यायाधीश मनीष कुमार की अदालत ने 15 दिनों के भीतर पांच कुरान बांटने का आदेश दिया था। ऋचा के खिलाफ सदर अंजुमन कमेटी, पिठोरिया ने 12 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। अंजुमन कमेटी ने पोस्ट के कारण सांप्रदायिक तनाव भड़कने की आशंका जताई थी।
[URIS id=9499]
Edited By: Samridh Jharkhand