मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला करने वालों की ड्रोन से हुई पहचान, सात महिला सहित 17 गिरफ्तार

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना जांच करने गई मेडिकल टीम पर बुधवार को हुए हमले के मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में सात महिलाएं भी शामिल हैं. इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की गयी है. पुलिस का कहना है कि ड्रोन कैमरों की मदद से पकड़े गए लोगों की पहचान की गयी है. घटनास्थल के पास महिलाएं और पुरुष छत से पथराव करते देखे गए थे.

17 persons including 7 women have been arrested in connection with the stone pelting at medical team & police in Moradabad. Case registered under relevant sections of IPC. Teams have been formed to nab others involved in the case: Amit Kumar Anand, SP Moradabad pic.twitter.com/jXrezTvKYj
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2020
बता दें कि मुरादाबाद में स्वास्थ्यकर्मियों पर नवाबपुर इलाके के लोगों ने तब पथराव कर दिया जब मेडिकल टीम दो कोरोना संदिग्ध मरीजों को लेने गयी थी.
हाल ही में मेरठ में मस्जिद के इमाम समेत 4 लोगों ने अधिकारियों की टीम पर हमला कर दिया था. दरअसल, यहां कुछ जमाती आए थे, वे दारीवाली मस्जिद में ठहरे थे. उसमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद अधिकारी पुलिस बल के साथ मस्जिद सील करने गए थे.
औरंगाबाद में 44 गिरफ्तार
बिहार के औरंगाबाद में स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस पर हमला करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई. पुलिस ने इस मामले में 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस पर हमला किया था. डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को पीटा गया था. किसी तरह मेडिकल टीम जान बचाकर भागी थी.