पिठोरिया : धान बिक्री केंद्र का उदघाटन
On

पिठोरिया (कांके) : उरूगुटू लैंप्स लिमिटेड में हाईब्रीड धान बिक्री केंद्र का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य हकीम अंसारी और जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया. केंद्र का उद्घाटन होने से क्षेत्र के किसान बहुत खुश हैं. उन्हें अनुदानित दर पर धान की खेती के लिए हाईब्रीड धान सुगमता से उपलब्ध हो जा रहा है. इस मौके पर सहकारिता पदाधिकारी कांके मिथिलेश, सहायक तकनीकी पदाधिकारी प्रदीप कुमार व सुफल सरकार, लैंप्स के अध्यक्ष बरतू पाहन, प्रबंधक आबिद अली अनवर उपस्थित थे.
Edited By: Samridh Jharkhand