हज़ारीबाग़- श्मशान घाट जाने वाली सड़क कीचड़मय व गढ्ढो में तब्दील, लोग परेशान
On

हज़ारीबाग़- कटकमदाग प्रखंड के खपियांवा पंचायत स्थित श्मशान घाट जाने के लिए बनी सड़क कीचडमय व गढ्ढो में तब्दील हो गई है. स्थिति यह है इस सड़क से गुजरना खतरे से खाली नहीं है. यहां सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं. गड्ढे से वाहनों का आवागमन पूर्णतया बाधित है. स्थिति यह है कि ग्रामीणों को पैदल चलना दूभर हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन कंपनी के भारी वाहनों से सड़क के बदहाल हो गया है और कीचड़ से भर चुका है.

Edited By: Samridh Jharkhand