हाथरस कांड: पढ़िये कितनी बार हुई मृत युवती के भाई और आरोपी के बीच बातचीत

उत्तर प्रदेश: हाथरस में युवती के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के बाद आधी रात को हुए अंतिम संस्कार (Funeral) से मामला काफी ज़्यादा गंभीर हो चुका है. वहीं इसे लेकर सूबे में जातीय दंगा (Ethnic riot) कराने की साज़िश की जड़े भी बेहद गहरी है.

सूत्रों के मुताबिक 13 नवंबर 2019 से लेकर मार्च 2020 तक दोनों के बीच में 104 बार से भी अधिक बार बातचीत हुई है. वहीं बातचीत की अवधि 5 घंटे से भी अधिक बताई जा रही है. कॉल डिटेल से यह तो साफ है कि लगातार दोनों नंबर पर लगातार बातचीत (Conversation on both numbers continuously) हुईं है. ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि युवती और आरोपी संदीप सिंह के घर के बीच में जब ज्यादा फासला नहीं है तो इतने बार युवती के भाई और आरोपी का फोन पर बातचीत करने का क्या अर्थ है.
बता दें कॉल डिटेल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवती के भाई के फोन से आरोपी संदीप सिंह को 62 बार फोन किया गया है. वहीं संदीप सिंह के फोन से युवती के भाई के नंबर पर 42 बार कॉल किया गया है. बता दें एक मोबाइल युवती के भाई की आईडी और दूसरा संदीप सिंह के आईडी पर है.