एशिया कप पर श्रीलंका टीम का कब्जा, हाईवोल्टेज मुकाबले में 23 रनों से दी मात

स्पोर्ट्स डेस्क: एशिया कप ( Asia Cup) का 15वां सीजन समाप्त हो गया। रविवार को दुबई में खेले गए टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से मात दी। श्रीलंका टीम ने 2014 के बाद पहली बार इस टाइटल को अपने नाम किया, यह ओवरऑल उसका छठा टाइटल है। सबसे अधिक भारत में 7 बार जबकि पाकिस्तान ने केवल 2 बार फाइनल मुकाबले पर कब्जा जमाया है। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 147 रन ही बना सकीं।

The 𝑪𝑯𝑨𝑴𝑷𝑰𝑶𝑵𝑺 of the #AsiaCup2022 🏆
Congratulations, Sri Lanka 👏 pic.twitter.com/c73cmcaqNz
— ICC (@ICC) September 11, 2022
लेग स्पिनर और हरफनमौला वानिंदु हसारंगा (wanindu hasaranga) प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। हसारंगा ने टी20 टूर्नामेंट के 6 मुकाबले में 19 की एवरेज से 9 विकेट चटकाए। इकोनॉमी 7.39 की रही। 21 रन देकर 3 विकेट सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वहीं बल्ले से उन्होंने 22 की एवरेज से 66 रन बनाए। इस दौरान 150 का स्ट्राइक रेट रहा। उन्होंने फाइनल में 171 के स्ट्राइक रेट से 21 गेंदों पर 36 रन बनाए।