KODERMA NEWS: खेल स्वस्थ व अनुशासित बनाता है
प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार तिवारी के द्वारा खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया
सभी विजेता छात्र एवं छात्राओं को मेडल ,पेन,पेंसिल,रबर आदि उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। प्रधानाध्यक अश्विनी तिवारी एवं सभी शिक्षकों ने बच्चों को बधाई एवं आगे की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।
कोडरमा: राज्य परियोजना निदेशक के पत्रांक 689 दिनांक 24.2.2025 के आदेशानुसार राज्य के सभी वर्ग 1से 5तक के छात्र /छात्राओं के लिए दिनांक 6.3.2025 को विद्यालय स्तर पर खेल महोत्सव आयोजित करने का आदेश जारी हुआ था। उक्त आदेश के आलोक में कोडरमा जिला के सभी वर्ग 1 से 5 तक के छात्र एवं छात्राओं ने विद्यालय स्तर पर बड़े ही उत्साह के साथ खेल महोत्सव में भाग लिया। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय कोडरमा में प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार तिवारी के द्वारा खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि खेल का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। खेलों के द्वारा हमारी शारीरिक एवं मानसिक दोनों का विकास होता है। आज के समय में खेल ना सिर्फ स्वस्थ रहने के लिए जरूरी हैं अपितु अनुशासित एवं परस्पर सहयोगपरक जीवन जिनके लिए बेहद जरूरी हैं। खेल किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति हेतु टीम भावना की सीख देते हैं। खेल आजकल कई रोजगार का सृजन भी कर रहे हैं। मोबाइल से दूर रहकर मानसिक अवसाद से बचने के लिए बच्चों को शाम के समय कम से कम एक घंटा मैदान में जाकर अवश्य खेलना चाहिए।

सभी विजेता छात्र एवं छात्राओं को मेडल ,पेन,पेंसिल,रबर आदि उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। प्रधानाध्यक अश्विनी तिवारी एवं सभी शिक्षकों ने बच्चों को बधाई एवं आगे की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
