साहिबगंज प्रीमियर लीग सीजन – 2 का आगाज, बरियारपुर ने नेताजी क्रिकेट क्लब को हराया

20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2023

नेताजी क्रिकेट क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर 1 गेंद में 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। वहीं, बरियारपुर मुंगेर की टीम 18 ओवर 1 गेंद में 127 पर 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया।
बरियारपुर के जुगनू ने 38 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। नेताजी क्रिकेट क्लब की ओर से मिस्टर एनर्जी ने 19 रन विशाल कुमार कर्ण 47 रन बनाए।
बरियारपुर टीम की ओर से शैलेंद्र ने 4 विकेट, दिव्यांशु ने तीन विकेट, शिवम ने 2 विकेट लिया।
आज के मैच में मुख्य अतिथि डॉ रणजीत कुमार सिंह, मो अशफाक अंसारी, प्रभाकर कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, सतीश कुमार सिन्हा, अमित तिवारी आदि उपस्थित थे।
एंपायर के रूप में पवन कुमार राम व सुधीर कुमार राणा थे।
स्कोरर आदित्य कुमार व मैच का आयोजनकर्ता रवि कुमार पासवान उर्फ पोलार्ड थे।
कल का मैच बरहरवा वर्सेस इस्माइल एकादश एवं दूसरी मैच व्हाय डीसी वर्सेस पाकुड़ इलेवन ख्ेाला जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य राजीव जुनैद, चंदन यादव सागर सुमन आदि उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीम भाग ले रही हैं।
मैच के आरंभ में मुख्य अतिथि डॉ रणजीत कुमार सिंह, प्राचार्य मॉडल कॉलेज साहिबगंज सह पूर्व खेल निदेशक सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी खेल मैं अनुशासन पहला मानक है। क्रिकेट एक जेंटलमैन खेल है। खेल को खेल भावना से खेलें। खेल में हार-जीत खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है, पर खिलाड़ियों का आचरण व्यवहार और अनुशासन खेल के प्रति खिलाड़ियों का समर्पण और प्रेरणा देता है।