Ind vs Ban टेस्ट मैच सीरीज : बांग्लादेश की टीम 150 पर ढेर, मयंक ने पहले गेंद पर मारा चौका

इंदौर : इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत एवं बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आज पहला मुकाबला हो रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजील का निर्णय लिया. भारतीय टीम ने इस मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 150 रन पर समेट दिया. 150 रन पर बांग्लादेश की टीम आॅलआउट हो गयी.
A solid 72 run-partnership between Mayank (37*) & Pujara (43*) as #TeamIndia close Day 1 on 86/1 after bowling Bangladesh out for 150.Scorecard – https://t.co/0aAwHDwHed #INDvBAN pic.twitter.com/q2uhSBW5j3
— BCCI (@BCCI) November 14, 2019
बांग्लोदश के लिए मुशफिकुर रहीम ने 43, कप्तान मोमिनुल हक ने 37 औश्र लिटन दास ने 21 रन बनाया. वहीं, मोहम्मद मिथुन ने 13 व महमूदुल्लाह ने 10 अंक रन बनाया. वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप में यह भारत का छठा और बांग्लादेश का पहला मैच है.
इस दौरान पेसर मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक तीन विकेट, इशांत शर्मा, उमेश यादव और आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट गिराये.
बाद में मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा भारत के लिए ओपनिंग करने उतरे. मयंक ने पहली ही गेंद पर चौका
1st Test. 19.3: E Hossain to M Agarwal (29), 4 runs, 71/1 https://t.co/uEC5ECnZYL #IndvBan @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 14, 2019